हिमाचन प्रदेश के उना विधायक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
-भाजपा की केन्द्रीय प्रवास योजना
झालावाड। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश की सभी 200 सीटों पर भेजे गए विधायकों की निगरानी में कार्यक्रम जारी है। झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में आए हिमाचल प्रदेश के उना विधानसभा के विधायक सतपाल सिंह सती ने रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किय
विधायक सतपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। वहीं कांग्रेस की विफलताओं को बताया। महिला अत्याचार, पेपर लीक, युवा बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर राजस्थान सरकार को घेरा। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय जैन (ताऊ) ने की। इस बैठक में उपस्थित संगठन प्रभारी छगन जी माहुर, पूर्व विधायक निर्मल जी सकलेचा, कन्हैया पाटीदार जी, पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुंदर जी शर्मा, मजिद कमांडो साहब, सभापति संजय शुक्ला, जिले के महामंत्री निर्मल शर्मा संजय वर्मा, जयदीप सिंह झाला, दिलीप प्रजापति, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, पिड़ावा प्रधान सीता कुमारी भील, सभी मंडलों के अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल के महामंत्री समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, यह जानकारी झालावाड़ जिला आईटी संयोजक उपेश वाजपेयी ने दी।
Share this news
Comments