| Top news
महाराजा भवानी सिंह ने झालावाड़ की उन्नति के सार्थक प्रयास किए
bhawanisinghjayanti
पूर्व नरेश भवानी सिंह की 96वीं पुण्यतिथि मनायी
झालावाड़ 13 अप्रेल। झालावाड़ के पूर्व नरेश भवानी सिंह की 96वीं पुण्यतिथि पर झालावाड के जयराज पार्क में पर्यटन विकास समिति द्वारा शनिवार को प्रातः 8ः30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भवानीसिंह के वंशज पूर्व नरेश चन्द्रजीत सिंह जी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान महाराज भवानींिसह द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
| Current affairs
Lattest news