
जार का पत्रकार सम्मलेन 23 फरवरी को भवानीमंडी में
journalistsassosionofrajasthan
भवानीमंडी: जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार (रजिस्टर्ड) की जिला इकाई झालावाड़ के तत्वाधान में आगमी 23 फरवरी रविवार को भवानीमंडी के जैन बोर्डिंग परिसर में पत्रकार सम्मलेन आयोजित होने जा रहा है। जिलाध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि प्रदेशअध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल के निर्देशानुसार जार के पत्रकारों को जनहित में पत्रकारिता के लिये शपथ भी दिलाई जाएगी। उसी क्रम में शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित होगा। आधुनिकता के दौर में शुद्ध पत्रकारिता करते हुवे जर्नलिज्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले साहसिक पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में झालावाड़ जिले व भवानीमंडी उपखंड पर एक संगठनात्मक मीटिंग का आयोजित कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। आगमी 23 फरवरी रविवार को भवानीमंडी में पत्रकार सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन में जिलेभर से पत्रकार शामिल होंगे। शपथग्रहण व सम्मान समारोह में जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल, महासचिव रामदेव उपाध्याय, प्रदेश सचिव सुशील जैन बतौर अतिथि पधारेंगे। सम्मलेन में मुख्य रूप से पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वही जिलाध्यक्ष ललित शर्मा महासचिव रणजीत मेघवाल ने कार्यक्रम को लेकर भवानीमंडी में तैयारियों का जायजा लेकर अग्रिम रूपरेखा बनाई। भवानीमंडी पहुँचने पर जिलाध्यक्ष ललित शर्मा का स्थानीय पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान महासचिव रणजीत मेघवाल, संरक्षक राधेश्याम काला, नगर अध्यक्ष कपिल चौहान, राहुल रावल, रामदयाल गुजराती, प्रशिक्षुक युवा पत्रकार शिवानी राठौर, अंजली नागर, विष्णु मेहरा आदि मौजूद रहे।
Share this news
Comments