तेज रफ्तार ट्रोले ने ली 9 युवकों की जान
Roadaccident
-रविवार तडके कोटा-भोपाल हाइवे पर झालावाड के निकट हादसा
झालावाड़ । झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे के नजदीक जयपुर भोपाल हाइवे पर पचोला के पास तडके तीन बजे हुए हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रोले ने मारुति ओमनी वेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की मारुति ओमनी के पर परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार 10 लोगों में तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 ने अकलेरा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साथ ही एक का आईसीयू में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार सभी कल शाम को एमपी के शादी समारोह में गए थे। वहां से देर रात्रि को वापस लोटते समय यह भीषण हादसा हुआ।
सभी युवक अकलेरा के बागरी समाज के युवक है जिनकी आयु 20 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को अकलेरा के अस्पताल भिजवाया। जहा उनका पोस्टमार्टम किया गया। ट्रोले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
Share this news
Comments