भजन सरकार एक्शन में: गहलोत सरकार में भर्ती हुए कर्मचारियों दस्तावेजों की कराएगी जांच
bhajanlalsarkar
- आदेश जारी किए, लाखों की उड़ी नींद
जयपुर। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भजनलाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार भर्ती घोटालों की जांच तो मुस्तैदी से करवा ही रही है अब पूर्व की अशोक गहलोत सरकार के समय सरकारी विभागों में हुई सभी भर्तियों की जांच करवाने का भी आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आज 6 जून को सभी विभागों को पत्र लिखकर उनके यहां पिछले 5 साल में भर्ती हुए कर्मचारियों के योग्यता दस्तावेजों की जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए हर विभाग को जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
ये आदेश कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने 6 जून को जारी किए। जिसमें में लिखा है कि पिछले कुछ सालों में जो भर्तियां हुई हैं, उसमें प्रस्तुत फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज और डमी कैंडिडेट के मामले खूब सामने आए हैं। इस तरह से कई नौकरियां लोगों ने हासिल कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर विभाग, जिनके यहां पिछले 5 साल में भर्तियां हुई हैं, वह अपने यहां एक इंटरनल कमेटी बनाए और सिलेक्ट अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करें।
इसके साथ ही ये भी जांच करें कि परीक्षा देने वाला और नौकरी जॉइन करने वाला व्यक्ति एक ही है। इसके लिए आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक दस्तावेज समेत तमाम जांच की जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज या भर्ती संबंधी सूचनाएं संदिग्ध पाई जाए तो इसकी सूचना एसओजी को दें।
आपको बता दें कि एसओजी पीटीआई और पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जी डिग्रियों, डमी कैंडिडेट मामलों की जांच कर रही है। एसओजी ने पिछली भर्तियों में मुख्य तौर पर बाहरी राज्यों से लाई गई डिग्रियों सहित खेल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करने की बात कही है। एसओजी ने अब तक 30 एफआईआर दर्ज की है। इनमें 24 एफआईआर तो डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास करने की है।
2019 से 2023 तक 2.40 लाख पदों पर निकलीं थी भर्तियां
पिछले 5 साल में 5546 पीटीआई, 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक, 9760 वरिष्ठ अध्यापक, 6000 स्कूल व्याख्याता, 460 लाइब्रेरियन, 3531 सीएचओ सहित करीब 2.40 लाख पदों पर भर्तियां निकली हैं। कई भर्तियों का परिणाम आना बाकी है। 5 साल में पेपर लीक होने के प्रकरण भी काफी आए, जिनमें लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ अभियंता सिविल, रीट 2021, पुलिस कॉन्स्टेबल 2021, वनरक्षक, वरिष्ठ अध्यापक ग्रुप ए, बी, सी परीक्षाओं के पेपर आउट हुए थे।
Share this news
Comments