अकलेरा व मनोहरथाना में शुरू हुआ पौधारोपण का वृहद अभियान
plant
जिला कलक्टर के नेतृत्व में लगाए पौधे
झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप मानसून के दौरान झालावाड़ में करीब 14 लाख 43 हजार पौधे लगाए जाने है जिसके तहत जिले के पंचायत समिति अकलेरा व मनोहरथाना क्षेत्र में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सघन पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान अकलेरा व मनोहरथाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में आमजन के सहयोग से पौधारोपण किया गया।
अभियान की शुरूआत जिला कलक्टर ने पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत आमेठा से की। जहां जिला कलक्टर सहित हर वर्ग एवं उम्र के व्यक्तियों ने पौधारोपण कर ग्राम पंचायत को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों के साथ भी पौधारोपण किया एवं बच्चों को पौधों की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आग्रह किया। जिस पर ग्रामीणों सहित स्थानीय सरपंच, राजकीय विद्यालय के शिक्षकों, राजीविका में कार्यरत महिला कार्मिकों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने उनके द्वारा आगामी दिनों में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की घोषणा की।
इसके पश्चात् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिश्रोली में जिला कलक्टर के निर्देशन में स्थानीय लोगों, बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय के मैदान में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया। वहीं यहां भी जिला कलक्टर के आव्हान पर ग्रामीणों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।
छोटे बच्चे के समान पौधों का पालन-पोषण करें
झालावाड़ . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थरोल में विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के विधायक गोविन्द रानीपुरिया की उपस्थिति में जिला कलक्टर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजन, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मनोहरथाना विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच के अनुरूप सम्पूर्ण राज्य को हरित राजस्थान बनाने के लिए व्यापक स्तर पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान चलाकर सघन पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार हमें भी पौधों का पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे अति आवश्यक हैं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ जिले में इस मानसून में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उसके तहत सभी विभागों के लिए पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, साथ ही उसकी देखभाल भी करे। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं इसलिए हमारा भी दायित्व है कि इन पेड़-पौधों का अच्छे से पालन-पोषण कर इनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नीम, पीपल, बरगद जैसे औषधियुक्त उपयोगी एवं छायादार पौधे लगाएं।
इसके पश्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचोला के मैदान में, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र तुरकाड़िया परिसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेड़ी, ग्राम पंचायत आवंलहेड़ा के ग्राम बिसलाई तथा पंचायत समिति मनोहरथाना में वृक्ष कुंज मनोहरथाना, श्री मुरलीधर गौशाला समिति मनोहरथाना तथा चारागाह भूमि पर बड़ी संख्या में नीम, पीपल, बरगद, आम, जामुन आदि छायादार पौधों का रोपण किया गया।
जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई
इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत सरेड़ी में बिजली के ढीले तारों को सही करवाने के सख्त निर्देश विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को आगामी सात दिन में मनोहरथाना क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं का शिविर लगाकर समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को शीघ्र हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, उपखण्ड अधिकारी अकलेरा राहुल मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, मनोहरथाना प्रधान रामकन्या बाई, विकास अधिकारी अकलेरा जगदीश प्रसाद मीणा, विकास अधिकारी मनोहरथाना कैलाश मीणा, दिनेश मंगल, पृथ्वी सिंह, श्री सद्गुरू सेवा संस्थान के मनोज शर्मा, स्थानीय तहसीलदार, सरपंच, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
---00---
Share this news
Comments