पंचायती राज मंत्री से मिला सरपंच संघ का प्रतिनिधि मंडल
Madandilawar
जयपुर। सरपंच संघ का प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर Madandilawar से मिला तथा उन्हें 4 जुलाई को वार्ता के दौरान दिए गए मांग पत्र को याद दिलाते हुए स्मरण पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से अपनी शेष रही मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग को दोहराया।जिस पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर Madandilawar ने कहा कि आपकी कोई भी वैधानिक मांग को बाकी नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय कर रही है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन भी उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल सरपंचों ने श्री रवि जैन को भी अपने मांग पत्र की प्रति सौंपी।
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर Madandilawar ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि गत 4 जुलाई की वार्ता के दौरान हुई मांगों पर सहमति पर सरकार कायम है तथा वार्ता की सहमति के अनुसार ही आपकी सभी मांगों का समाधान करने के प्रयास किया जा रहे हैं। मंत्री महोदय ने उपस्थित सरपंचों को विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। सरकार ग्रामीण विकास को लेकर सजग और चिंतित है और सरपंच ग्रामीण विकास की प्रमुख कड़ी है इसलिए सरकार पूरी तरह से सरपंचों के साथ खड़ी है। आपकी सभी वाजिब मांगों को पूरा किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सरपंचों ने सरकार द्वारा मांगे मान लेने पर मंत्री महोदय का आभार प्रकट करते हुए सरकार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।प्रतिनिधि मंडल मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जय राम पलसानिया,प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवम राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मुरारी दिलावर सहित अन्य सरपंच और पदाधिकारी मौजूद थे।
Share this news
Comments