"photo"
""
सरपंच संघ की मांगो पर दिलावर बोले, सरकार सहमत, आंदोलन की जरूरत नहीं
sarpanchandolan
जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर madandilawar ने सरपंचों से तालाबंदी नही करने की अपील करते हुए कहा है कि सरपंचों के साथ गत 4 जुलाई को हुई वार्ता मे अधिकांश मांगो पर सहमति बन चुकी है। इसलिए आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है।
वार्ता मे हुए निर्णयों के अनुसार 1100 करोड़ s f c की राशि की स्वीकृति निकल चुकी है।जो 15 जुलाई तक सम्पूर्ण पंचायतो के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।शेष राशि भी इसी माह के अंत तक स्वीकृत हो जायेगी। FFC की राशि भी 15 जुलाई तक केंद्र से हो जायेगी।इस के अतिरिक्त अन्य मांगों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है । सभी वैधानिक मांगो का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।
madandilawar ने सरपंच संघ से अपील है की तालाबंदी करने की आवश्यकता नहीं है। अपने निर्णय पर पुनर विचार करे।
Share this news
Comments