अवैध खनन की अधूरी जांच, शेष खसरों पर अधिकारी मौन
illegalmining
-टालमटोल कर निकाल रहे हैं समय, उधर रोज निकल रहा है लाखों का पत्थर
झालावाड। जिले के कनवाडा पंचायत में बडी बडी खानें खोदकर धडल्ले से कोटा स्टोन का अवैध खनन करने वालांे को कवर देने में खान एवं भू विज्ञान विभाग कोई कसर नहीं छोड रहा। विभाग ने यहां हो रहे अवैध खनन की एक शिकायत पर आधी अधूरी कार्रवाई कर चुप्पी साध ली। बाकी जांच के नाम पर विभाग बोलने के तैयार नहीं है।
इस मामले में एक सामाजिक कार्यकर्ता बुरहान खान ने झालावाड़ स्थित खान एवं भूविज्ञान विभाग के सहायक खनि अभियंता क्षेत्र में हो रहे वैध खनन की सूचना देकर जांच की मांग की थी। उनकी सूचना में यह तक बताया गया था कि क्षेत्र के किन किन सरकारी भूमि के खसरों पर वर्तमान में खानें खोदकर पत्थर निकाला जा रहा है। शिकायत में बताया कि ग्राम पटवार हल्का कनवाड़ा के ग्राम नांदिया खेड़ी के खसरा नंबर 972/40, खसरा नं 803/27 , खसरा नं 810/85, खसरा नं 795/85 व खसरा नं 90 पर खनन माफिया के चंगुल में है जो करीब पौने चार हैक्टेयर भूमि हैं। इसके अलावा ग्राम झिझनी के खसरा नं 2 रकबा 17.50 हैैक्टेयर और खसरा नं 13 रकबा 1.34 हैक्टेयर है।
सहायक खनि अभियंता ने शिकायत में बताई गई भूमियों की जांच करने के आदेश तो दिए, किन्तु विभाग ने केवल ग्राम झिझनी के खसरा नंबर दो की चरागाह भूमि की ही अधूरी जांच की। बाकी भूमियों के संबंध में ना कोई जांच की गई और ना ही मौका मुहायना और तरमीम रिपोर्ट तैयार की गई।
सहायक खनि अभियंता झालावाड़ द्वारा खसरा नंबर 2 की 17.5007 हैक्टेयर जमीन की जांच और मौका मुआयना किया तो इस भूमि पर प्रदीप कुमार जैन द्वारा अवैध खनन करने की पुष्टि हुई। जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए रॉयल्टी की 10 गुना मय कंपाउंड राशि 10 करोड 95 लाखा 37184 का जुर्माना लगाया। लेकिन अवैध खनन कर्ता ने बार बार नाटिस के बावजूद अभी तक जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया। इसके बावजूद विभाग ने उसके केवल एक खनन पट्टे को ही खंडित किया है। जबकि दूसरे खनन को अब तक खंडित नहीं किया औन न ही बाकी खसरों पर किए गए अवैध खनन को रोकने और कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाई।
-इस मामले में राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर संयुक्त जांच करवा ली जाएगी। क्योंकि क्षेत्र में जो सरकारी भूमि है वह राजस्व विभाग बता पाएगा कि उनकी जमीन कहां से कहा है। तहसीलदार और एमई झालावाड की टीमें संयुक्त जांच में जैसा रिपोर्ट आएगी कार्रवाई करवा दी जाएगी।
यशवंत डामोर,
एसएमई, खान एवं भू विज्ञान विभाग कोटा
Share this news
Comments