""
मुख्यमंत्री ने दिया पौधारोपण का बड़ा टारगेट, प्रदेश में लगाए जाएंगे 7 करोड़ पौधे
plantationrajasthan
स्वयं सेवी संस्थाओं एवं आमजन से जिला कलेक्टर ने की अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण की अपील
झालावाड़। प्रदेश सरकार की पहल एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आगामी मानसून में सम्पूर्ण प्रदेश में करीब 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में झालावाड़ जिले में पौधारोपण करने एवं उनके संरक्षण को लेकर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से करीब 14 लाख 43 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों की उपलब्धता, लगाने के लिए गड्डे खुदवाने तथा पौधांे को लगाने का कार्य जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं सहित अन्य समाजसेवी व्यक्तियों से जिले में खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए सहयोग अपेक्षित है। पौधे लगाने के साथ-साथ संस्थाएं पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए उनके लिए ट्री-गार्ड भी उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि मेरा वृक्ष मेरा अधिकार की भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति 100 पौधे लगाने एवं उनके सरंक्षण का संकल्प लें। वर्तमान में हमारे द्वारा लगाए गए पौधों का लाभ निश्चित रूप से हमारी आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला वन क्षेत्र के हिसाब से प्रदेश में 5वें स्थान पर है हमें जिले को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करना है।
उन्हांेने कहा कि जिले में सभी राजकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों, चारागाह भूमि एवं वन क्षेत्र में पौधारोपण किया जाना है। विद्यालयों में प्रत्येक बच्चे को 5 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी को शहर के प्रमुख स्थानों एवं सिटी फोर लेन के दोनो तरफ खाली जगहों पर छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनको दिए गए पौधारोपण के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पौधा लगाने हेतु मनरेगा के तहत गड्डे खुदवाने की व्यवस्था की गई है। सभी विभागीय अधिकारी 20 जून तक चिन्हित स्थानों पर पौैधारोपण हेतु गड्डे खुदवाए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के लिए जिला परिषद् एवं वन विभाग के माध्यम से पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने पौधारोपण एवं उनके संरक्षण से संबंधित विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में उपस्थित लोगों को पीपीटी के माध्यम से पौधे लगाने के सही तरीके एवं उनके संरक्षण में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप वन संरक्षक सागर पंवार, झालावाड़ व्यापार संघ के संजय जैन ताऊ, मानव सेवा समिति के शैलेन्द्र यादव, साइक्लिंग एवं वेलफेयर सोसायटी के मनोज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share this news
Comments