
ग्राम अधिकारियों ने रिश्तेदारों के खातों में किया सौ करोड़ का फर्जी भुगतान
hi
-मंत्री हुए सख्त, दिए वसूली करने के निर्देश*
जयपुर। उदयपुर से समाचार पत्रों में प्रकाशित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला होने के समाचार पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने संज्ञान लेते हुए शासन सचिव पंचायती राज विभाग को पूरे मामले में त्वरित जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए पूरी राशि को ब्याज सहित वसूल करने के निर्देश दिए है।
समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार ग्रामविकास अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों और खुद के खाते में 100 करोड़ रुपए का फर्जी तरीके से भुगतान कर राशि उठा ली। इस प्रकार के मामले में बाड़मेर में 16 करोड़,नागौर में 12 करोड़ का गबन हुआ। मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि किसी को नहीं बक्शा जाएगा। पाई पाई की ब्याज सहित वसूली की जाएगी। और दंडित किया जाएगा।
Share this news
Comments