स्थानीय निकाय निदेशक सुरेश ओला ने लागाया 10 लाख 76 हजार का जुर्माना
झालावाड़ नगर परिषद के फर्जीवाड़े पर कार्रवाई
-अन्नपूर्णा रसाईयों में काट रहे थे फर्जी पर्चियां
झालावाड। झालावाड नगर परिषद आयुक्त की देखरेख में शहरी आजीविका मिशन के नाम चल रही संस्था में किए जा रहे फर्जीवाडे की परते अब सरकार बदलते ही खुलने लगी है। स्थानीय निकाय निदेशक सुरेश ओला ने बुधवार को सिटी लाइवलीहुड सेंटर नामक इस संस्था पर दस लाख 76 हजार का जुर्माना लगाया है।
सूत्रों के अनुसार सिटी लाइवलीहुड सेंटर की ओर से शहर में इंदिरा रसाईयों जो अब अन्नपूर्णा के नाम संचालित की जा रही है। सरकार ने ये रसाईयां गरीबों को न्यूनतम खर्च में भोजन मुहैया कराने के लिए संचालित की थी। लेकिन अधिकारियों ने इन्हंे अपनी जेबें भरने का साधन बना लिया। गत दिनों झालावाड की अन्नपूर्णा रसाईयों में फर्जी कूपन काटने का प्रकरण सामने आया था। जिसकी जांच में एक ही व्यक्ति के फोटो बार बार लगाकर पैसे उठाए जा रहे थे। तत्कालीन जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने उस समय आयुक्त अशोक शर्मा को 17 सीसी का नोटिस भी दिया था। लेकिन कार्रवाई के नाम पर स्थानीय निकाय विभाग ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
लेकिन सरकार बदलते ही मामले पर कार्रवाई की गई। स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक सुरेश ओला ने झालावाड की संस्था सिटी लाइवलीहुड सेंटर पर दस लाख 76 हजार का जुर्माना लगाया है।
आयुक्त की देखरेख में चलती है संस्था
केन्द्रीय शहरी रोजगार मिशन की योजनाओं को संचालित करने के लिए झालावाड नगर परिषद स्तर पर सिटीलाइवली हुड सेंटर नामक संस्था बनाई गई है। जिसका संचालन सीधे नगर परिषद आयुक्त के पास है।
Share this news
Comments