वसुंधरा राजे ने विधायक कोष से दिए सवा 2 करोड़
-झालरापाटन पंचायत समिति क्षेत्र को
झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक वसुंधरा राजे ने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से पंचायत समिति 15 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि जारी की है। उक्त राशि से 30 गांवों में सामुदायिक भवन व सड़कों के निर्माण सहित विद्यालयों एवं आबादी क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे।
भाजपा के लोकसभा मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता ने बताया कि श्रीमती राजे ने रलायता, कनवाड़ा, कलमंडी कलां, कलमंडी खुर्द, बंजारी, कालाकोट, छोटी रायपुर, डोंडा व धनवाड़ा में सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होनें मांडा व श्यामपुरा में सामुदायिक भवनों के विस्तार के लिए 7.50-7.50 लाख रुपए तथा सीताफल में सामुदायिक निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। इसके अलावा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंघानिया में 10 लाख रुपए टीन शेड व इंटरलॉकिंग कार्य के लिए दिए गए हैं।
स्थानीय विधायक राजे ने देवनगर गडारी में दो गलियों सहित गोपालपुरा गोकुलपुरा तथा तीतरवासा में इंटरलॉकिंग मय नाली निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार बोरदा, भँवरासा, समराई, भिलवाड़ा, सेमली, रायपुर (सलोतिया), धनवास, धनवाड़ा व तीतरी में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्यों के लिए 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। विधायक कोष से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोहनखेड़ी में इंटरलॉकिंग तथा बावड़ीखेड़ा में स्कूल से शमशान की ओर नाला व पुलिया निर्माण एवं गोविंदपुरा में शमशान विकास के लिए 5-5 लाख तथा रूपनगर में इंटरलॉकिंग मय नाली निर्माण के लिए 7 लाख रुपए स्वीकृत किये गए हैं। उक्त सभी कार्यों को नरेगा से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
Share this news
Comments