लंपी रोग पर प्रशासन सतर्क हुआ, स्थिति नियंत्रण में
-जिला कलक्टर कर रहे निगरानी
झालावाड। श्रीकृष्ण गौशाला में गत दिनों बाहर से आए 8-10 पशुओं से अन्य में लंपी रोग का वायरस आया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दवा का छिडकाव और उपचार जारी है।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि गौशाला के सभी गोंवश का टीकाकरण पूर्व में ही कर दिया गया था। स्थिति नियंत्रण में है। सोडियम हायपो क्लोराइड छिडकाव के लिए गौशाला को उपलब्ध करवा दिया है। गौशाला में लगभग 1100 गौवंश है जिनमें से अभी 18 गौवंश प्रभावित है। बाकी सभी ठीक है, जिनको अलग रखा गया है। इनमें 4 बडे़ पशु हैं एवं बाकी बछड़े है। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल बाहर से आनेवाले गायों को अन्दर लेने से मना करवा दिया है।
गौशाला सचिव प्रेमचंद दाधीच ने बताया कि वैसे तो सभी गोशालाओं के पशुओं को लंपी वायरस के टीके लगाए हुए हैं। इसलिए जिले में कहीं से शिकायत नहीं है। श्रीकृष्ण गोशाला में कुछ पशु बाहर से आए थे जिनमें लक्षण होने से अन्य पशु भी संक्रमित हो गए। स्थिति नियंत्रण में है।
Share this news
Comments