कांग्रेस राजस्थान की 33 सीटों पर जीते और हारे विधायकों के काटेगी टिकट
-केन्द्र ने दी मंजूरी, मिशन रिपीट पर पूरा फोकस
-पांच एजेंसियों के सर्वे में आई रिपोर्ट
-चार मंत्रियों 22 विधायकों के टिकट पर संकट
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मिशन रिपीट पर कांग्रेस पूरी तरह गंभीर है। पार्टी ने इस बार पांच माह के दौरान पांच अलग अलग एजेंसियों से करवाए सर्वे के नतीजों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इन सर्वे में 33 विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायकों और पूर्व चुनाव के प्रत्याशियों की रिपोर्ट निगेटिव है। इनके टिकट काटकर नए चेहरे सामने लाने के लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर भेजे प्रस्तावों को केंद्र ने मंजूरी दे दी है।
इस विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के टिकट कटने वाले हैं। पार्टी द्वारा कराए 5 एजेंसियों के सर्वे की रिपोर्ट में 2 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री, 22 विधायक और 7 पूर्व प्रत्याशियों की हालत कमजोर हैं। जिसके चलते केन्द्र ने प्रदेश नेतृत्व के इन 4 मंत्रियों और 22 विधायकों के टिकट काटने के फैसले को मंजूरी दे दी है।
कांग्रेस इस बार ’मिशन रिपीट’ को लेकर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। पार्टी ने सिर्फ जिताऊ नेताओं को ही टिकट देने की घोषणा कर चुकी है। चाहे कोई वरिष्ठ नेता भी ग्राउंड लेवल पर कमजोर है तो उनका टिकट काटा जाएगा। उनके स्थान पर नए नेतृत्व को मौका दिया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों ने सभी सीटों से ग्राउंड लेवल की जानकारी जुटाई है। प्रत्याशियों के साथ स्थानीय नेताओं से भी फीडबैक लिया गया।
यहां होगा बदलाव
इन सर्वे के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, पिलानी, करनपुर, उदयपुरवाटी, दातारामगढ़, हवामहल, आदर्श नगर, चाकसू, बगरू, रामगढ, कठूमर, बयाना, हिंडौन, बामनवास, मारवाड़ जंक्शन, बिलाड़ा, शिव, जैसलमेर, गुढामलानी, सिरोही, बेंगू, सहाड़ा, सांगोद, डूंगरपुर, थानागाजी, मंडावा, दौसा, बस्सी, शेरगढ़, दूदू और नदबई पर टिकट बदले जाने की तैयारी है। वर्तमान में इन 33 सीटों में 6 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी हैं जबकि एक सीट बीजेपी के पास है। जबकि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान कांग्रेस ने 100 सीटों पर चेहरे बदले थे। इनमें वे सीटें शामिल थी जहां 2013 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। 100 सीटों में से 90 सीटों पर नए चेहरों को अवसर दिया गया जबकि 10 ऐसे नए चेहरे थे जो राजनैतिक परिवारों से संबंधित थे।
Share this news
Comments