
छप्पन भोग महोत्सव में मंदिर शिखर पर चढ़ाया कलश
Makarsankranti
-श्री कृष्ण गौशाला में मकर सक्रांति महोत्सव
झालावाड़ | मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण गौशाला में आयोजित दो दिवसीय छप्पन भोग कार्यक्रम में गौशाला परिसर स्थित गो गोपालन मंदिर व कपिलेश्वर महादेव पर कलश व ध्वजा की स्थापना की गयी.
श्रीकृष्ण गौशाला के संरक्षक शैलेन्द्र यादव कालू ने बताया कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दो दिवसीय छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके तहत दो दिन तक झालावाड शहर से सैकड़ो परिवार गौशाला में पधारकर गौमाताओ को अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के व्यजन, सब्जिया , फल, मिठाइया, खिचड़ा, गुड, दलीया, तिल लड्डू व चारा खिलाया | गौशाला परिसर में छप्पन भोग कि सभी वस्तुओ के काउन्टर सजाये गए थे | छप्पन भोग लगाने का दौर सुबह 9 बजे से साय 5 बजे तक निरंतर चलता रहा | अभी तक छप्पन भोग सिर्फ मंदिरों में लगाया जाता रहा है , परन्तु हमारे द्वारा पिछले तीन वर्षो से आमजन के सहयोग से इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सभी गौ भक्तो द्वारा सराहना की जा रही है | वर्तमान में हमारे द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने के लिये 11000 ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को सौपे गए थे और हमारे द्वारा भविष्य में भी गौमाता कि रक्षा करने के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे |
गौशाला समिति अध्यक्ष दिलप मित्तल ने बताया कि आमजन के सहयोग से गौशाला में पिछले पांच वर्षो से निर्माण कार्य निरंतर जारी है इसी श्रेणी में गौशाला परिसर स्थित गो गोपालन मंदिर व कपिलेश्वर महादेव में शिखर का निर्माण जोधपुर के कारीगर द्वारा करवाया गया, इन शिखरों पर कलर आदि कार्य करवाये गए | बुधवार को इन दोनों मंदिरों के शिखर पर मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पिछले चार दिनों से दस प्रकार से जिसमे अन्न, जल, व्रस्थ, घृत, दूध, दही , मिष्ठान, पुष्प,पत्र से अधिवास दिए गए | इसके बाद यजमानो द्वारा हवन किया गया | उसके पश्चात् गाजे – बाजे से सभी पदाधिकारियों व गौ सेवक परिवारों के साथ कलश व ध्वजा कि स्थापना की गयी | गौशाला सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि चतुर्दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का भी समापन बुधवार को हुआ | दाधीच ने बताया कि भक्तमाल कथा का आयोजन पहली बार गौशाला में किया जिसमे वृन्दावन से पधारे महाराज श्री जानकी शरण जी के मुखारविन्द से कथा सुनकर सभी गौभक्तो ने धर्म लाभ लिया | भक्तमाल कथा के माध्यम से महाराज श्री द्वारा गौमाता कि महिमा का वर्णन किया इसके आलावा मीरा बाई , चारभुजा जी सहित कई द्रष्टान्त सुनाये गए |
गौशाला समिति ने गौशाला में पधारे सभी परिवारों का सहयोग करने कि लिये आभार व्यक्त किया |
.jpeg)
Share this news
Comments