
श्रीकृष्ण गौशाला में दो दिवसीय विशाल छप्पन भोग महोत्सव
अनूठा आयोजन : गायों को खिलाए हलवा-पूडी
सैकड़ो परिवारों ने खिलाई प्रसादी
झालावाड़। झालावाड शहर की श्रीकृष्ण गोशाला की ग्यारह सौ गौमाताओं को गोपाष्टमी के अवसर पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। संभवतः ये देश दुनिया में पहला अनूठा आयोजन है जिसमें गायों को श्रद्धालुओं द्वारा परिवार सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन खिलाए जाते हैं।
यहां प्रातः 10 बजे संत पीपानंदाचार्य पीठ के संतो के द्वारा गौशाला परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर छप्पन भोग की प्रसादी का शुभारम्भ किया गया। गौशाला के संरक्षक शैलेन्द्र यादव कालू अध्यक्ष दिलीप मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में ग्यारह सौ गौमाताओं के लिए हलवाइयो द्वारा 56 प्रकार के स्वादिष्ट व्यजन बनाये गए थे। इसके आलावा विभन्न प्रकार की सब्जियों और पशु आहार, खली, हरा चारा सहित गुड आदि का प्रबंध किया गया। सभी गौसेवको की मदद से काउंटर लगाकर गौमाताओ को भोग लगाने के लिये रखा गया है। गौशाला में सोमवार को सैकड़ो की संख्या में लोग परिवार संग पहुंचे और गौमाताओ को विभिन्न प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया। समिति द्वारा ऐसे अनूठे कार्यक्रम का दूसरी बार आयोजन किया गया है। समिति पदाधिकारियों सहित सूरज नागर, दुर्गाशंकर नागर, रामदयाल, हरभजन, बादल अग्रवाल, जगदीश सोनी, रमाकांत जी, अर्पित मित्तल, सुरेंद्र जी, श्रीलाल गोताम, सुरेश शर्मा, गोरधन शर्मा सहित शहर के गौभक्तो ने गौमाताओ की गौपूजन व आरती कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
समिति सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को सभी प्रकार के व्यंजन, सब्जिया , फल व अन्य भोग सामग्री उपलब्ध रहेगी जो भी भक्त गौमाताओ को भोग लगाना चाहते है प्रातः 9 बजे से गौशाला पधारकर धर्म लाभ ले सकते हैं।
Share this news
Comments