अनूठा आयोजन
गौमाताओं को लगेगा छप्पन भोग
- श्रीकृष्ण गोशाला में है ग्यारह सौ गोवंश
-द्वितीय आयोजन
झालावाड़। श्रीकृष्ण गोशाला में गत वर्ष की भांति इस वर्ष गौपाष्टमी के अवसर पर सोमवार को 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत यहां ग्यारह सौ गौमाताओं को विभिन्न प्रकार के पाष्टिक खा़द्य पदार्थों का भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम में पीपा पीठ के महामंडलेश्वर झंकारेश्वर दास त्यागी गौपूजन करेंगे।
श्रीकृष्ण गोशाला के संरक्षक शैलेन्द्र यादव कालू, अध्यक्ष दिलीप मित्तल एवं सचिव प्रेम दाधीच ने बताया कि गौपाष्टमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में ग्यारह सौ गौमाताओं का पूजन कर उनको 11 क्विंटल गुड़ की प्रसादी का भोग लगाया जावेगा। जिसमें 108 प्रकार व्यंजनों की भोग प्रसादी तैयार करवाई जा रही है। गौमाताओं के भोग के लिए रविवार से ही हलवाई भोग प्रसादी तैयार करने में जुटे रहे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की 21 क्विंटल हरी सब्जियां व फल आदि मंगाई जा चुकी है। इसके आयोजन के लिए गौसेवकों प्रत्येक घर तक निमंत्रण पत्रक बांटे हैं। इस अनूठे कार्यक्रम के लिए पूरे गोशाला परिसर को गोबर से लीपकर मांडने माण्ड़कर सजाया गया है।
अपने हाथ से खिलाएंगे भोजन
गौषाला समिति द्वारा सभी प्रकार के व्यंजनों के लिए विषेष प्रकार के काउन्टर लगाये गए है। जिसमें भक्तगण अपनी श्रृद्धा अनुसार थाली में सजाकर भोग को गौमाताओं को अपने हाथों से खिलाकर धर्मलाभ प्राप्त कर सकते है।
Share this news
Comments