"photo"
-समितियों का जनसंपर्क जारी
गृह राज्यमंत्री बेडम होंगे श्रीदेवनारायण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि
-समितियों का जनसंपर्क जारी
-पचास हलवाईयों की टीम जुटेगी प्रसादी बनाने में
-तीस हजार श्रद्धालु ग्रहण करेंगे प्रसादी
-मुख्य मार्गों से निकलेगी शोभायात्रा
झालावाड़। गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण के 1112 वें जन्मोत्सव पर झालावाड के धनवाडा स्थित देवनारायण मंदिर पर आयोजित गुर्जर समाज की विशाल धर्म सभा में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को विनायक स्थापना के साथ होगी जिसमें समाज के सहयोग से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार को गणपति स्थापना के साथ होगी। जिसमें हीरालाल महाराज गणपति स्थापना कराएंगे। जबकि श्याम गुर्जर खटाना, लाल चंद चैहान, राकेश गुर्जर व किशन पोसवाल यजमान के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 17 फरवरी को विशाल धर्मसभा में मुख्य अतिथि गृृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम होंगे। बेडम के प्रथम बार झालावाड आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इनके अलावा पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर भी विशेष अतिथियों के रूप में सभा में अपना उद््बोधन देंगे। धर्मसभा से पूर्व मंदिर परिसर में समाज के सहयोग और मंदिर की आय राशि 15 लाख से निर्मित तीन कमरों व हाॅल युक्त सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पूर्व शोभायात्रा की शुरूआत खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, श्याम गुर्जर खटाना, सूरतराम गुर्जर, छगन सिंह गुर्जर और राकेश गुर्जर करेंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गुर्जर, ने बताया कि शोभायात्रा, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भंडारे में तीस हजार लागों के लिए प्रसादी बनाई जाएगी। जिसका निर्माण बुधवार से पचास हलवाईयों की टोली प्रारंभ करेगी। आयोजन के लिए पदाधिकारियों की टोलियां गांव गांव घूमकर समाज के लोगों को आमंत्रित कर रही है।
कार्यक्रम में रात आठ बजे राजस्थान की प्रसिद्ध भजन गायिका माया गुर्जर की भजन प्रस्तुतियां होगी। उल्लेखनीय है कि माया गुर्जर शैली में देवनाराण भजन गायन को पहचान देने वाली कलाकार है। जो हाडोती में पहली बार अपनी प्रस्तुतियां देंगी। जबकि 17 फरवरी सुबह 11 बजे को विशाल शोभायात्रा खंडिया से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो पर होती हुई धनवाडा पहुंचेगी। जिसका सभी समाजों की ओर से स्वागत किया जाएगा और जगह जगह स्वागत द्वार और चाय-पानी आदि की व्यवस्था की जाएगा। शोभायात्रा में घोडी नृत्य, बिन्दौरी नृत्य, डीजे पर गुर्जर महिला नृत्य होंगे। गुर्जर समाज के युवकों द्वारा अखाडे का प्रदर्शन किया जाएगा। 24 बगडावत घोडियों पर सवार होकर चलेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे अतिथियों का उद्बोधन होगा। शाम चार बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी श्याम गुर्जर खटाना और राकेश गुर्जर ने दी।
Share this news
Comments