गायत्री शक्तिपीठ ने निकाली कलशयात्रा
-108 कुण्डीय महायज्ञ होग
झालावाड़ 12 फरवरी। गायत्री शक्ति पीठ झालावाड़ द्वारा 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा गायत्री नव चेतना केन्द्र के भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को राधारमण मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई।
गायत्री शक्ति पीठ के प्रवक्ता ओम पाठक ने बताया कि गायत्री शक्ति पीठ झालावाड़ द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के तहत महिलाओं ने परम्परागत वस्त्रों में अपने सर पर कलश रखे तथा मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ की। कलश यात्रा में बैण्ड बाजो सहित झांकियां सजी हुई थी। यात्रा में महिलाएं-पुरूष गायत्री मंत्र का जाप करते चल रहे थे तथा बच्चों के हाथ में सामाजिक सरोकार के नारे लिखी हुई तख्तियां थी व ट्रेक्टरों पर झांकियां सजाई गई थी। कलश यात्रा झालावाड़ शहर के मुख्य मार्ग मोटर गैराज, सीमेण्ट रोड़, बड़ा बाजार होकर मंगलपुरा चौराहा, मूर्ति चौराहा से मामा भान्जा पहुंची।
Share this news
Comments