भगवान देवनारायण जयंती पर आयोजित सभा
सभी समाजों के साथ मिलकर चलें
झालावाड। श्री देव सेवा समिति धनवाडा की ओर से भगवान देवनारायण जयंती पर आयोजित सभा में खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज को अन्य समाजों को साथ लेकर चलना चाहिए। वे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम दूसरे समाजों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे तो वे अपने लिए हमेशा खडे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि केवल एक समाज से राजनीति नही चलती। संपूर्ण समाज का नेतृत्व करने के लिए हमारे समाज के युवाओं को चाहिए ि क वे सबसे जुडकर रहे तभी समाज मजबूत होगा। इस दौरान पहली बार जिले से गुर्जर समाज के विधायक बने सुरेश गुर्जर का समाज की ओर से 51 किलो का हार व साफा पहनाकर समाज की ओर से स्वागत किया गया। मंच का संचालन श्याम गुर्जर खटाना ने किया। सभा को रजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री श्याम गुर्जर खटाना, संभागीय संयोजक सूरतराम गुर्जर, मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष किशन पोसवाल, खानपुर चेयरमेन शिवराज सिंह गुर्जर, भवानीमंडी नगर पालिका पूर्व चेयरमेन रामलाल गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन धाभई सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया। मनोज गुर्जर सहित कई लोग मंचासीन रहे।
भंडारे का आयोजन
सभा के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयेजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला पुरूष और बच्चे जिले भर से पहुंचे। भंडारा शाम पांच बजे शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
Share this news
Comments