गणपति स्थापना के साथ श्रीदेवनारायण जयंती महोत्सव शुरू
कलश यात्रा सहित कई कार्यक्रम आज
झालावाड़। श्रीदेवनारायण जयंती महोत्सव की शुरूआत गणपति महोत्सव के साथ ही झालावाड़ के धनवाड़ा स्थित मंदिर मंे शुरू हो गई है। शुक्रवार को दिन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाना ने बताया कि मंगलवार को गणपति स्थापना की गई। जिसमें जिला संयोजक खटाना सहित किशन पोसवाल, राकेश गुर्जर, रजत पटवारी, महावीर गुर्जर, राजू गुर्जर, पप्पू भारीजा, बालचंद गरड़, मोनू पोसवाल, टीटू गुर्जर, रमेश कांगस सहित कई महिला पुरूषों ने भाग लिया। शुक्रवार को सुबह दस बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 12 बजे महाआरती और एक बजे गंगा चरी का आयोजन होगा। जबकि दो बजे हवन और रात्रि आठ बजे विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
Share this news
Pradhyumn Sharma
journalist
Email Address
psharma.parth@gmail.comPhone Number
+91 9929309284Website
https://satyarthkranti.comConnection :
FacebookRecent news
Newsletter
Here, I focus on a range of items and features that we use in life without giving them a second thought.
You can unsubscribe at any time
Comments