देवनारायण भगवान की 24वी पूर्णाहुति संपन्न
झालावाड। सारोला के निकट भनग्याखेड़ी गांव में श्री देवनारायण भगवान की 24 वी पूर्णाहुति का 3 दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमे गुरुवार को गणेश स्थापना, बासन, शुक्रवार को जलयात्रा , हवन व महाप्रसादी का आयोजन हुआ। श्री देवनारायण मंदिर पुजारी मुकुटबिहारी चांदना ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाना एवं समाज सेवक लक्ष्मण नेकाड़ी सम्मिलित हुए। समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवम साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम में लगभग 5000 लोगो ने महाप्रसादी ग्रहण की।
देवनाराण जयन्ती पर चौमहला में शोभायात्रा 25 को
झालावाड। गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन की ओर से भगवान विष्णु के अवतार भगवान देवनाराण के जन्मोत्सव के मौके पर चौमहला में 25 फरवरी रविवार को विशाल शोभायात्रा एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।
जन्मोत्सव आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह गुर्जर, रामसिंह गुर्जर उपाध्यक्ष, सुरेश सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष, भगवान सिंह गुर्जर सचिव, शंकर सिंह गुर्जर, बद्री सिंह गुर्जर, श्रवण सिंह गुर्जर, जिले के समाज के प्रमुख पधाधिकारी उपस्थित रहे। झालावाड से मुख्य अतिथि विधायक खानपुर सुरेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा, हरिमोहन गुर्जर तहसीलदार साहब, छगन सिंह गुर्जर सरपंच रटलाई, सूरतराम गुर्जर संभागीय संयोजक ने आयोजन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की। सदस्यों ने बताया कि कूंडला रोड पर आइस फैक्ट्री के पास सभा आयोजित होगी। इससे पूर्व सुबह दस बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी।
Share this news
Comments