देवनाराण जयन्ती पर चौमहला में निकाली शोभायात्रा
विधायक कालूराम मेघवाल रहे उपस्थित
झालावाड। गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन की ओर से भगवान विष्णु के अवतार भगवान देवनाराण के जन्मोत्सव के मौके पर चौमहला में रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली एवं सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक कालराम मेघवाल ने शिरकत की।
जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह गुर्जर ने बताया सुबह दस बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें बडी संख्या में समाज के महिला पुरूष बैण्ड बाजों के साथ चल रहे थे। इस दौरान महिलाएं डीजे पर नृृत्य करते और सिर पर कलश लिए चल रही थी। आगे घुड सवार झंडे पताकाएं लिए चल रहे थेे। साथ ही शोभायात्रा में घोडियों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभायात्रा के दौरान युवकों ने अखाडों का प्रदर्शन भी किया।
इसके बाद कूडला रोड स्थित आइस फैक्ट्री के पास सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मेघवाल ने समाज को सभी प्रकार से सहयोग करने का आश्वसन दिया।
झालावाड से राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा, धनवाडा मंदिर अध्यक्ष राकेश गुर्जर, हरिमोहन गुर्जर तहसीलदार, छगन सिंह गुर्जर सरपंच रटलाई ने कार्यक्रमों की अगुवाई की। साथ ही समाज के रामसिंह गुर्जर उपाध्यक्ष, सुरेश सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष, भगवान सिंह गुर्जर सचिव, शंकर सिंह गुर्जर, बद्री सिंह गुर्जर, श्रवण सिंह गुर्जर, देवसेना के देवेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र व गज्जू सहित जिले के समाज के प्रमुख पधाधिकारी उपस्थित रहे।
Share this news
Comments