रूद्र सेना ने उठाई गोचर भूमि पर अतिक्रमण की समस्या
hi
-गोवंश की पीडा से अवगत कराया
झालावाड। रूद्र सेना की बैठक 8 दिसंबर रात्रि को हुई जिसमें मुख्य अतिथि रूद्र सेना नारी शक्ति जिला अध्यक्ष डॉक्टर रेखा वर्मा रही। विशिष्ट अतिथि रुद्र सेना राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मण सिंह हिंदू रहे। कार्यकर्ताओं ने अपने गोवंशों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष को बताया कि बेसहारा गोवंशों के लिए ना तो गौशाला है। और न हीं विचरण एवं घास चरने के लिए एक फीट जगह भी समाजकंटकों ने नहीं छोड़ी। चारों और गोचर भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है।
मुख्य अतिथि को पंचायत समिति बकानी के ग्राम टीटोडीया के ग्रामवासी एवं रूद्र सेना गौ सेवा टीम के पदाधिकारी ने ग्राम टीटोडीया में भूखंड उपलब्ध करवाने की मांगी की। जहां हमें बेसहारा गोवंशों के लिए नेपियर घास को लगाकर चारा पानी की व्यवस्था की जावे। इसकी जिम्मेदारी बकानी तहसील संगठन मंत्री पुष्पेंद्र सिंह जोधना एवं रूद्र सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। वहां मौजूद रूद्र सेना के जिला सह मीडिया प्रभारी अनिल पाटोदिया एवं झालरापाटन तहसील गौ रक्षा प्रमुख सांवलिया गोड एवं ग्राम गोरक्षा प्रमुख एवं ग्राम अध्यक्ष रघुराज सिंह जोधाना एवं नारी शक्ति झालावाड़ नगर अध्यक्ष शिवानी शर्मा एवं नगर नारी शक्ति कार्यकारिणी अध्यक्ष ज्योति ठाकुर एवं बकानी तहसील संयोजक बालचंद विश्वकर्मा एवं ग्राम टीटोडीया गोरक्षा प्रमुख मानस शर्मा रहे।
breakingnews_rajasthan-roodrasena_charaghah_atrikraman_nepiergrass_goseva_gomata
Share this news
Comments