बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कल, बाजार बंद रहेगा
bangladesh hinsa
-सर्व हिन्दू समाज का निर्णय
-सुबह 11 बजे राधरमण मैदान में एकत्र होने का आह्वान
झालावाड। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद मुस्लिम कट्टर पंथियों द्वारा की जा रही निर्दोष हिन्दुओं कीजधन्य हत्या और लूटपाट के विरोध में सर्व हिन्दू समाज की ओर से शुक्रवार को विशाल विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे जिले से लोग शामिल होंगे और दोपहर दो बजे तक पूरे जिले में बाजार बंद रहेगा।
अग्रसेन सेवा सदन में हुई बैठक में निर्णय किया गया था जिसमें विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि बांग्लादेश में छात्र आन्दोलन की आड लेकर कट्टरपंथियों द्वारा गत दिनों तख्तापलट हो गया है। अब कट्टर पंथियों द्वारा वहां के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज को पूरी तरह खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है। जिससे तहत वहां रह रहे दस प्रतिशत हिन्दुओं की हत्याएं की जा रही है। लोगों के घरों में लूटपाट कर उन्हंे आग के हवाले किया जा रहा है ताकि उन्हें बांग्लादेश छोडकर भागने के लिए मजबूर किया जा सके। ऐसे हालात से संपूर्ण विश्व का हिन्दू समाज आक्रोषित है।
बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में स्थानीय हिन्दू समाज शांत नहीं बैठेगा। आगामी 16 अगस्त शुक्रवार को सुबह जिले भर से हिन्दू समाज के लोग राधारमण मांगलिक भवन में एकत्र होंगे। यहां से रैली के रूप में प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मार्गों से होकर मिनी सचिवालय पहुंचेंगे। जहां जिला कलक्टर को राष्ट्रपति व केन्द्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप कर बांग्लादेशी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को तुरंत बंद करवाने, भारत की सीमा तक आए हिन्दुओं को अस्थाई तौर पर भारत में प्रवेश देने की मांग की जाएगी।
#breakingnews#bangladesh#hinsa#bangladeshihindu#attack#communalroits#virodhpradrshan#jhalawar
Share this news
Comments