महाकाल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, लकी ड्रा में निकली कार
Bhajan sandhya
झालावाड। झालरापाटन के श्री महाकालेश्वर ग्रुप द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन भगवान द्वारकाधीश मंदिर के प्रांगण में किया गया।
भजन संध्या में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड थी एवं अध्यक्षता तूफान गुर्जर द्वारा की गई। मंच पर भगवान महाकाल की भव्य झांकी सजाई।
कार्यक्रम में इंदौर के भजन गायक नितिन बागवान एवं भजन गायिका नैना राव, एवं गायक लखी दातार ने बाबा महाकाल के भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान राधाकृष्ण के भजन, हनुमान जी व रामजी के भजनों के माध्यम से श्रोताओं को खूब नाचया। भजन गायक नितिन बागवान ने शिव ही सत्य है ,...उज्जैन के राजा खम्मा रे खम्मा, .....वीर हनुमाना अति बलवाना राम राम रतियो रे,..... राम जी आएंगे मेरे घर ,.....बेटा हूं महाकाल का खम्मा रे खम्मा ,....महाकाल ब्यूटीफुल श्री महाकाल ब्यूटीफुल, .....झीना झीना रे उड़ा गुलाल, ...जैसे भजन सुनाए। ..मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, .....तेरी होवे जय जयकार उज्जैन के महाकाल जैसे लोकप्रिय भजनों पर लोग झूम उठे। इस दौरान नन्ही बालिका द्वारा पहला ल़की इनामी ड्रा अल्टो के टेन कार का इनामी कूपन निकाला गया। उसके बाद 101 इनामी लक़की ड्रा कूपन निकले गए। समिति के अभिषेक शर्मा लाला सुरेंद्र सोनी, दिलीप सोनी, लोकेश पाटीदार, चेतन बना, राहुल सोनी रवि राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा मीडिया द्वारा किया गया।
Share this news
Comments