बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
झालावाड़। झालावाड़ शहर की न्यू मास्टर कॉलोनी स्थित गणेश चौक में खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या का जायोजन किया गया। भजन गायक लाला मस्ताना व प्रेमजी टेलर ने श्रद्धालुओं को भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।
कर्यक्रम में सुवासरा से बुलाई गई कलाकारों की टोली की खाटू श्यामजी का आलौकिक श्रृंगार कर झांकी सजाई। इत्र वर्षा व दिव्य ज्योति दर्शन के साथ-साथ छप्पन भोग भी लगाया। कार्यक्रम रात 8 बजे से तडके 4 बजे तक वलर। जिसमेंं भजन गायक लाला मस्ताना के भजनों पर भक्तजन नाचते रहे।
नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्द्र हाड़ा (सीटू बना) ने बताया कि यह द्वितीय भजन संध्या का आयोजन किया गया है। सबसे पहले गणेशजी की आरती विवेक हाड़ा, भरत चौधरी द्वारा की गई। इस अवसर पर संदीप अग्रवाल, वरूण झाला, भरत युवराज, शुभम, अमन, राहुल, हर्षित, अक्षत, मिंकू सहित गणेश पाण्डाल के सदस्यों ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।
Share this news
Comments