
झालावाड के इस वार्ड में भाजपा को मिले मात्र 31 वोट, निर्दलीय के ही आ गए 288
hi
झालावाड के इस वार्ड में भाजपा को मिले मात्र 31 वोट, निर्दलीय के ही आ गए 288
नगर निकाय उप चुनाव -2025
झालावाड़ 10 जनवरी। नगर निकाय उप चुनाव - 2025 के तहत नगर परिषद् झालावाड़ क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में गुरूवार को मतदान होने के पश्चात् शुक्रवार को मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी को मात्र 31 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी 288 वोट लेकर कांग्रेस के वितेजा प्रत्याशी का निकटतम प्रतिद्वंदी रहा।
रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद् झालावाड़ (एसडीएम) अभिषेक चारण ने बताया कि नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड संख्या 13 के उप चुनाव में कुल 639 मत डाले गए। जिसमें से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी नफीस खान को 315 मत मिले। भारतीय जनता पार्टी के सिकन्दर को 31 तथा निर्दलीय प्रत्याशी मुमताज अली को 288 मत प्राप्त हुए। वहीं 5 मत नोटा में डाले गए। इस प्रकार इण्डियन नेशनल कांग्रेस के नफीस खान विजयी घोषित किए गए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा एवं नगर परिषद् आयुक्त नरेन्द्र मीणा उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय समन्वय समिति (तम्बाकू) की बैठक 13 को
जिले में संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति (तम्बाकू) की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने दी।
रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की बैठक 15 को
जिले की अकलेरा व गंगधार तहसील में उचित मूल्य की रिक्त दुकानों के आवंटन के संबंध में आवेदकों के चयन हेतु संबंधित तहसील की गठित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 15 जनवरी, 2025 को मिनी सचिवालय के कमरा नम्बर 314 में आयोजित की जाएगी। जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अकलेरा की उचित मूल्य दुकान बोरबन्द-। के लिए दोपहर 2 बजे तथा तहसील गंगधार की उचित मूल्य दुकान केलूखेड़ा-।। के लिए दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित होगी।
व्हीं झालरापाटन में उचित मूल्य की रिक्त दुकान के आवंटन हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। झालरापाटन में उचित मूल्य दुकान बोरदा-।। (महिला आरक्षित) के लिए 13 से 28 जनवरी 2025 तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।
आवेदन हेतु आवेदक उसी पंचायत का निवासी हो एवं 7 फरवरी को आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण को प्राथमिता दी जाएगी।
बिजली बंद रहेगी
झालावाड़ में 220 केवी सब-स्टेशन पर 33/11 केवी फीडर की मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य के कारण शनिवार, 11 जनवरी 2025 को प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक उक्त फीडरों से जुड़े क्षेत्र मिनी सचिवालय, आनन्द विहार, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, आकाशवाणी, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र, झिरी मोहल्ला, गोदाम की तलाई, रूपनगर कॉलोनी क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कालीदास कॉलोनी, सिविल लाईन, मामा भान्जा चौराहा क्षेत्र, अखाडे़ की तलाई क्षेत्र, इन्द्रा कॉलोनी, कुम्हार मोहल्ला एवं राजकीय महाविद्यालय के आस-पास के क्षेत्र सहित उक्त 220 केवी सब-स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों से सम्बन्धित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता अशोक कुमार श्योरान ने दी।
Share this news
Comments