.jpeg)
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया देराजसर ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण, विकास अधिकारी को लगाई डांट
hi
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया देराजसर ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण, विकास अधिकारी को लगाई डांट
रतनगढ़। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रतनगढ़ पहुंचे दीक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मेरी मदन दिलावर का काफिला अचानक मुख्य मार्ग छोड़कर देशराज सर ग्राम पंचायत की ओर मुड़ गया। काफिले में साथ चल रहे पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के भाजपा फूल गए।
मंत्री ने अचानक देरासर गांव का निरीक्षण किया काफिला रोककर मंत्री मदन दिलावर पैदल ही गांव की गलियों में घूम और एक-एक गली की सफाई व्यवस्था कनेक्शन किया। गलियों में पहले पानी और कीचड़ तथा गंदगी को देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई। श्री दिलावर ने ग्रामीणों से पूछा क्या रोज सफाई करने वाला आता है? इस पर ग्रामीणों ने इनकार कर दिया और बताया कि गांव में सफाई नहीं होती ना तो कोई झाड़ू लगाने आता है और ना ही कचरा उठाने।
ग्रामीणों ने मंत्री मदन दिलावर को गांव की गलियों में घूमकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। गांव की गलियों में बाहरी घरों के पानी पर मंत्री ने ब्लॉक विकास अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा से सवाल किया की सॉफ्टा फिट क्यों नहीं बनाया है।
श्री दिलावर ने ब्लॉक विकास अधिकारी को डांटे हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा। हम सफाई के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए का बजट देते हैं तो पैसा जा कह रहा है? इतना पैसा देने के बाद भी गांव में सफाई क्यों नहीं?
बी डी ओ साहब ये सब ठीक करो। जहां जरूरत हैं वहां सोखता पिट बनवाओ। पूरे गांव की सफाई का काम तुरंत शुरू करो और मुझे रिपोर्ट करो। ग्राम विकास अधिकारी को इसके लिए पाबंद करो। वरना मैं आप दोनों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।
Share this news
Comments