झालावाड के संतरे और बारां के बासमती चावल को पहचान दिलाना मेरा मकसद-उर्मिला
urmilajain
- झालावाड़ बारां संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
झालावाड। झालावाड बारां लोकसभा baranjhalawar_loksabha क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया urmilajain ने कहा कि बारां के बासमती चावल और झालावाड के संतरे को दुनिया में पहचान दिलाना उनका मकसद है। उन्होंने संसदीय सीट से बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा।
उर्मिला urmilajain ने अपने पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ झालावाड़ मिनी सचिवालय नामांकन भरने पहुंची। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उर्मिला ने कहा कि वह झालावाड़ की भांजी और बारां की बहू है। उन्हें यहां की जनता ने पहले भी काफी प्यार दिया है। उन्होंने कांग्रेस आला कमान का आभार जताते हुए कहा कि 2009 में वे यहां baranjhalawar_loksabha से चुनाव लडी हैं। अब उनको एक बार फिर से पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है। इस अवसर पर उर्मिला ने कहा कि भाजपा वाले सबको 15 लाख देने वाले थे। लेकिन 15 लाख तो किसी को भी नहीं मिले बल्कि लोगों की नौकरियां और कम हो गई। उन्होंने भाजपा पर महिलाओं को पीछे धकेलना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह समाज सेविका के रूप् में और उसके बाद जिला प्रमुख के रूप में गांव गांव जाकर लोगों के हित में काम कर रही है। उन्होंने झालावाड़ की जनता से वादा किया कि जिले के चहुंमुखी विकास को लेकर ही कार्य करेंगी।
Share this news
Comments