शिक्षक दंपती से ब्याज सहित वसूली के निर्देश
भाया के करीबी शिक्षक दंपती से ब्याज सहित वसूली के निर्देश
बीस साल में नहीं गए स्कूल, लगा रखे थे एवजी
कोटा। स्कूल जाने के बजाय एवजी से नौकरी कराने वाले पूर्व मंत्री भाया के करीबी शिक्षक दंपती से ब्याज सहित वसूली की जाएगी। इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं।
बारां के जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष को मेलखेड़ी के राजपुरा गांव के विद्यालय के शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग और उसकी पत्नी मंजू गर्ग स ेअब उठाई गई रकम की ब्याज सहित वसूली करने के निर्देश दिए हैं। ये दंपती विगत 20 वर्षो से एक ही विद्यालय में पदस्थापित थे। जो ऐवजी शिक्षकों से बच्चो को पढ़ाई करवा रहे थे। इस मामले में दिलावर ने ब्याज सहित वसूली के निर्देश दिए है। मंत्री ने आदेश दिया की पूरे प्रकरण में हुई सरकारी खजाने की हानी और बच्चो की शिक्षा के हुए नुकसान का आंकलन कर ब्याज सहित पूरी वसूली की जाए।
बिना स्कूल जाए वेतन लेने पर टीचर और प्रिंसिपल एपीओ
कोटा/झालावाड़। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज भवानीमंडी प्रवास के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरोलिया के प्रिंसिपल संजीदा परवेज और शिक्षक संत राम मीना को एपीओ कर दिया।
मंत्री को स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी की संतराम पिछले 12 साल से स्कूल मैं पदस्थापित है और नियमित स्कूल नहीं आता। महीने में एक दो दिन आता है और पूरा वेतन प्राप्त कर रहा। स्कूल प्रीसिपल संजीदा प्रावेज और शिक्षक संत राम मीना की मिली भगत का मामला होने के चलते शिक्षा मंत्री ने दोनो को एपीओ कर दिया।
Share this news
Comments