गरासिया और मदन राठौड होंगे भाजपा प्रत्याशी
-राज्यसभा चुनाव 27 को
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले चुन्नीलाल गरासिया और मारवाड़ से मदन राठौड़ को राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन दोनों नेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है।
भाजपा के इस निर्णय ने एक बार फिर चौंका दिया है। हालांकि पहले भी ऐसा लग रहा था कि बीजेपी चौंकाने वाले नाम सामने ला सकती है। जिन नामों की चर्चा पिछले कुछ दिनों से मीडिया में थी वे प्रत्याशी नहीं बने।
चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर संभाग से आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व कारते है। और आदिवासियों के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। वे भाजपा सरकार में मंत्री चुके हैं। लंबे समय से भाजपा में सक्रिय रहे हैं और बांसवाड़ा और उदयपुर के प्रभारी भी रहे हैं। इस बार भले ही वे सरकार में शामिल नहीं हैं लेकिन संगठन में वे हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इसी तरह मदन राठौड़ पाली जिले के सुमेरपुर के रहने वाले हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में मदन राठौड़ ने सुमेरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी। राठौड़ ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रही बीना काक को 42,643 मतों से हराया। इस बार के विधानसभा चुनाव में राठौड़ को मौका नहीं दिया गया। हालांकि इसके बाद उनकी नाराजगी भी सामने आई थी और बागी होने के बाद उन्हें पार्टी ने मना लिया था। इसके बाद वे पार्टी में लगातार सक्रिय रहे। अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
मतदान 27 को
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। तीन सीटों के लिए अगर तीन ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हैं तो तीनों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। लेकिन अगर प्रत्याशियों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
Share this news
Comments