प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने की नई टीम की घोषणा, किए कई बदलाव
-ज्योति मिर्धा प्रदेश टीम में शामिल हुई
एजेंसी। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसमें कई फेरबदल किए गए हैं। पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी और संतोष अहलावत को महामंत्री बनाया गया है तो पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उपाध्यक्ष बनाया है।
जोशी ने सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल को फिलहाल फ्री कर दिया है जबकि उनके स्थान पर अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया है। महामंत्री मोतीलाल मीणा को महामंत्री से उपाध्यक्ष और ओमप्रकाश भड़ाना को महामंत्री बनाया है।
नई टीम में दामोदर अग्रवाल को यथावत रखते हुए जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भड़ाना को महामन्त्री बनाया गया है। नारायण पंचारिया, बाबा बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चैधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विजेंद्र पूनियां, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सावलाराम देवासी, सनुसूइया गोस्वामी, स्टेफी चैहान, अजीत मंडन, मिथलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा को प्रदेश मंत्री बनाया की जिम्मेदारी सौंपी है। पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Share this news
Comments