कांग्रेस प्रत्याषी उर्मिला जैन करेगी पिडावा ब्लाॅक में जनसम्पर्क
jhalawar Baran loksabha seat
झालावाड़ 04 अप्रेल। लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती उर्मिला जैन भाया 5 अप्रेल को जिला झालावाड़ के ब्लाॅक पिडावा की ग्राम पंचायतों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसम्पर्क करेगी ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष झालावाड़ विरेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि उर्मिला जैन अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन के ब्लाॅक पिडावा की 14 ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क करेगी . प्रातः 9 बजे ग्राम पंचायत शेरपुर, 9.30 बजे रामपुरिया, 10 बजे सरखेडी, 11 बजे दांता, 11.30 बजे हरनावदागजा, 12 बजे ढाबलाभोज, दोहपर 1.30 बजे रमायदलपत, 2 बजे नोलाई, 3 बजे गोविन्दपुरा, 3.30 बजे गेलानी, 4.30 बजे खारपाकलां, 5.30 बजे कोटडी एवं सांय 6 बजे ग्राम पंचायत डोला में पहुंचकर जनसम्पर्क कर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की जाएगी।
गुर्जर ने बताया कि इसके पश्चात श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा पिडावा शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। इस दौरान विधानसभा झालरापाटन प्रभारी रामलाल चैहान, रणजीत सिंह चैहान, पूरीलाल दांगी, संजय दांगी, रघुनाथ सिंह परमार, मानसिंह, महेंद्र प्रताप सिंह झाला, मण्डल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण, कांग्रेसजन आदि उपस्थित रहेंगे।
Share this news
Comments