झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से सात नामांकन
jhalawar baran loksabha seat
झालावाड़ बारां लोकसभा सीट
झालावाड़ 4 अप्रेल। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 5 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिनमे बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा और राइट तो रिकाल पार्टी प्रत्यासी मैदान में है.
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत राइट टू रिकॉल पार्टी से भुवनेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्र सिंह, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से उर्मिला जैन तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाबूलाल एवं रवि राज सिंह द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
वहीं गत 3 अप्रेल तक लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत् 3 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक 7 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के लिए प्राप्त नामांकनों की संवीक्षा 05 अप्रेल को की जाएगी तथा 08 अप्रेल, 2024 तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे।
इन अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां के लिए कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जिनमें भारतीय जनता पार्टी से दुष्यन्त ने, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से उर्मिला जैन, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्र सिंह, राइट टू रिकॉल पार्टी से भुवनेश कुमार तथा रवि राज सिंह, बाबूलाल व पंकज कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरे हैं।
Share this news
Comments