
दिलावर ने खान को सीज कर सख्त कर्रवाई के निर्देश दिए
खान मजदूर की मौत और शव लावारिस छोड़ने की संवेदनहीनता पर मंत्री दिलावर सख्त
- खान सीज कर कार्यवाही के निर्देश
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जिले के पिपलिया खनन क्षेत्र में नेहरावत की माइंस पर देर रात एक मजदूर की मौत और खान मालिक की संवेदनहीनता को गंभीरता से लिया। दिलावर ने खान को सीज कर सख्त कर्रवाई के निर्देश दिए।
दिलावर रविवार को भवानीमंडी दौरे पर रहे। क्षेत्र के श्रमिक रामदयाल पुत्र फूल चंद मेघवाल निवासी ग्राम उदपुरिया, ग्रामपंचायत गादिया की देर रात खान में झिरी काटते समय सुरक्षा उपकरण के अभाव में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ये खदान मालिक मुजीद भाई की बताई गई है। मजदूर की मौत की सूचना मिलने के बाद भी खान मालिक ने मृतक के शव को नही संभाला। शव लावारिस हालत में रामगंजमंडी चिकित्सालय में पड़ा रहा। जिस से भाजपा कार्यकर्ताओं ने में रोष व्याप्त हो गया। खैराबाद पंचायत समिति प्रधान सुनील गौतम की शिकायत पर मंत्री श्री मदन दिलावर ने एसएमई अविनाश कुलदीप को दूरभाष पर पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा उक्त खान को जांच पूरी होने तक सीज करने के निर्देश दिए।
दिलावर रविवार को बारां जिले की अंता तहसील के बालाखेडा गांव में भाजपा के आओ गांव चले अभियान के तहत रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री महोदय रात्रि 8 बजे बालाखेड़ा गांव पहुचेंगे। पार्टी अभियान के अनुसार मंत्री श्री मदन दिलावर 24 घंटे के गांव प्रवास के दौरान विभिन्न वर्गो से मुलाकात करेंगे।
लघु उद्योग भारती इकाई को दिलाई शपथ
रामगंजमंडी। शिक्षा मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मोड्डक स्थित मंगलम सीमेंट के क्लब सभागार मैं आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की नव गठित चेचट मोड़क इकाई को शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा की लघु उद्योग भारती सरकार और लघु उद्योग के बीच एक सेतु का काम करती है । जो लघु उद्योग के संवर्धन के लिए लाभदायक है। लघु उद्योग भारती ने अपनी स्थापना के मात्र 30 वर्षो लघु उद्योगों के लिए सराहनीय कार्य किया है। जिसे फलस्वरूप आज 500 जिले में 800 इकाइयों का नेटवर्क खड़ा कर दिया है।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल सहित अनेक पधाधिकारी मनचासिन थे।
Share this news
Comments