लोकसभा चुनाव में 15 लाख से अधिक युवा मतदाता जोड़े
प्रदेश के 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे सरकार
-2019 के के मुकाबले साढे 9 प्रतिशत बढे़
- नमांकन अभियान जारी
जयपुर, 15 फरवरी। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इस बारी 2019 के लोकसभा आम चुनावों के मुकाबले करीब 46 लाख अधिक मतदाता वोट डालेंगे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद राज्य के सभी जिलों में 199 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूचियां प्रकाशित की जा चुकी है। ताजा सूची के अनुसार, राज्य में कुल 5.32 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। इस बार महिला मतदाताओं के पंजीकरण का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है। पुरुष मतदाताओं के पंजीकरण में 9.27 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि महिला मतदाताओं का पंजीकरण 9.70 प्रतिशत रहा। वर्ष 2019 के मुकाबले 22.54 लाख से अधिक महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। वर्ष 2019 में मतदाताओं का लिंगानिपात 919 था, जो 2024 में बढ़कर 923 हो गया।
15 लाख युवा मतदाता बढे़
इस बार 18-19 आयु वर्ग के 15 लाख से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है। शैक्षणिक संस्थानों से ही नामांकन की सुविधा के लिए निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर प्रयास किए गए। जबकि 17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं केएक लाख 43 हजार से अधिक अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन अग्रिम आवेदकों नाम भी आगामी तिमाही में जोड दिया जाएगा।
मतदाता सूची में लगभग 5 लाख 72 हजार दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर उनके सश्क्तिकरण के सराहनीय प्रयास किए गए। यह आंकडा मतदान की प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के इन व्यक्तियों तक पहुंचको सुनिश्चित करेगा।
फर्जी नाम हटाए
वहीं बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन के बाद, मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित और फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इस शुद्धिकरण से चुनाव प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित हुई है। विधानसभा चुनाव 2023 के बाद से पंजीकरण की अंतिम तिमाही के दौरान मतदाताओं की मृत्यु होने, डुप्लिकेट नाम, स्थानांतरण या अनुपस्थित मतदाताओं के कारण सूचियों से 2,65,707 नाम हटाए गए हैं।
नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी’
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 फरवरी के बाद भी जारी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक पूरक सूचियां अपडेट की जाएंगी। मतदाताओं के पंजीकरण के लिए नागरिक भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल, मतदाता हेल्पलाइन ऐप और बीएलओ ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
Share this news
Comments