सचिन पायलट के जन्मदिवस पर श्रीकृष्ण गौशाला में होगा छप्पन भोग
sachinpilot
झालावाड़ | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के 47वे जन्मदिवस पर श्री कृष्ण गौशाला झालावाड़ में छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन कल किया जावेगा | छप्पन भोग कार्यक्रम गौशाला परिसर में शनिवार को प्रात: 10 बजे विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया जावेगा |
मानव सेवा समिति अध्यक्ष व समाजसेवी शैलेन्द्र यादव कालू भैया ने बताया कि सचिन पायलट के 47वें जन्मदिवस पर श्री कृष्ण गौशाला झालावाड़ में 1100 गौवंशो को छप्पन भोग लगाया जावेगा | छप्पन भोग में 06 तरह के सूखे मेवे जिसमे काजू ,बादाम ,अंजीर, किशमिश, अंजीर, अखरोट, 10 तरह के फल जिसमे अनार ,सेवफल ,मौसमी ,पपीता, पाईनेपल, केले, चीकू, नागफल,तरबूज, खजूर एवं गुड , दलिया , खल , चूरी , चावल, तिल , मक्क , ज्वार , बाजरा , दाले, सूजी, खोपरा, मूंगफली ,चने सहित 15 तरह की सब्जिया अन्य पकवान सहित 56 प्रकार के व्यजन परोसे जायेंगे | प्रत्येक वस्तु को सैतालिस किलो की मात्रा में मंगवाया गया है इस प्रकार कुल 2600 किलो सामग्री बाजार से एकत्रित करवाई जा रही है | साथ ही 7500 किलो हरा चारा भी गौमाताओ को खिलाया जावेगा | इस प्रकार का यह राजस्थान में अनूठा आयोजन है जिसमे भगवान तुल्य गौमाताओ को भी छप्पन भोग लगाकर तरह – तरह के व्यजन परोसे जाते है | इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक , धार्मिक एवं राजनेतिक संगठनो को गौशाला का न्योता दिया गया है और जो भी गणमान्य छप्पन भोग कार्यक्रम में धर्मलाभ लेना चाहे गौशाला पधारकर अपने हाथों से गौमाताओ को छप्पन भोग खिला सकता है |
breakingnews_sachin_pilot_congress_birthday_shrikrishana.goshala_chhappanbhog_shelendryadavkalu
Share this news
Comments