मुख्यमंत्री ने नियुक्त किए प्रभारी मंत्री, ओटाराम होंगे झालावाड-बारां के प्रभारी
prabharimantri
झालावाड-बारां में ओटाराम देवासी होंगे प्रभारी मंत्री
झालावाड़। मुख्यमंत्री भजन लाल ने मंगलवार को जयपुर में आयोजित एक बैठक में जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्तियां की है। झालावाड-बारां जिलों का प्रभार पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को सौंपा गया है। जबकि कोटा का प्रभार राजयमंत्री गोतम कुमार को सोंपा है।
जानिए किसको मिला कौनसा जिला
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को अजमेर-केकडी, प्रेमचंद बैरवा को चितौडगढ, प्रतापगढ और राजसमंद, किरोडी लाल मीणा को अलवर, तिजारा-खैरथल का प्रभार दिया है।
गजेन्द्र सिंह को बीकानेर-अनूपढ, राज्यवर्धन राठौड को दौसा-गंगापुर सिटी, मदन दिलावर को जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण व फलौदी, कन्हैयालाल को नागोर डीडवाना-कुचामन, जोगाराम पटेल को जयपुर शहर व ग्रामीण तथा दूदू, सुरेश रावत को भरतपुर व डीग का प्रभार मंत्री बनाया है।
जोगाराम कुमावत को बाडमेर-जैसलमेरी-बालोतरा, बाबूलाल खराडी को बांसवाडा-डूंगरपुर, हेमंत मीणा को उदयपुर-सलुम्बर, संजय शर्मा को सीकर-नीम का थाना, गौतम दक को कोटा सवाईमाधोपुर, झाबर सिंह खर्रा को पाली व ब्यावर को प्रभार सोंपा है।
उर्जामंत्री हीरा लाल नागर को टोंक व बूंदी, ओटाराम देवासी को झालावाड-बारां, मंजू बाघमार को भीलवाडा-शाहपुरा, विजय सिंह को कोटपूतली-बहरोड, केके विशनोई का ेसिरोही-जालौर व सांचौर का प्रभारी बनाया हे जबकि जवाहर सिंह बेड को करौली धौलपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।
Share this news
Comments