झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में करीब 68.72 प्रतिशत मतदान
loksabhachunav2024
शाम पांच बजे तक राजस्थान की 13 सीटों पर 59.19 प्रतिशत मतदान। बाड़मेर 69.79 प्रतिशत वोटिंग के साथ सबसे आगे। इसके बाद बांसवाड़ा में 68.71 प्रतिशत दूसरे नंबर है। झालावाड़ बरन 65 प्रतिशत था जो शाम छह बजे तक 68.72 हो गया
झालावाड़ 26 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। लोकसभा क्षेत्र में करीब 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
रिटर्निंग अधिकारी झालावाड़-बारां (जिला निर्वाचन अधिकारी, झालावाड़) अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डग में करीब 70.05 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र खानपुर में 68.00 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में 70.07 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में 65.98 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बारां जिले के विधानसभा क्षेत्र अन्ता में 69.12 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू में 69.72 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र किशनगंज में 69.20 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में करीब 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार
रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह राठौड़ एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों का आभार जताया है, जिनकी कर्तव्य परायणता और समर्पण की भावना से लोकसभा चुनाव 2024 सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।
Share this news
Comments