कोटा स्टोन एसोसिएशन रामगंजमंडी मे लगाएगी साढ़े 6 लाख से अधिक पौधे
amritpryavaranmahotsav
अमृत पर्यावरण महोत्सव
रामगंजमंडी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्टोन स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन, कुदायला, रामगंजमंडी मे कोटा स्टोन व्यापारी गण के साथ बैठक कर अमृत पर्यावरण महोत्सव को लेकर चर्चा की। व्यापारियों ने दिलावर को विश्वास दिलाया कि जो लक्ष्य वृक्षारोपण का देंगे उसे सभी व्यापारी 8 अगस्त को पूरा करेंगे।
एसोसिएशन ने तय किया की चिन्हित 45 बीघा जमीन पर वृक्षारोपण करेंगे। प्रत्येक फैक्ट्री मालिक 200 पौधे लगाए। माइन्स ऑनर एवं झालावाड़ एसोसिएशन सहित कुल 3 लाख 55 हजार 600 पौधे लगाने का टारगेट एसोसिएशन ने तय किया है। मंत्री महोदय ने सभी को पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने को कहा।
’कृषि उपजमंडी’ कृषि उपजमंडी समिति के मीटिंग हॉल, रामगंजमंडी मे किराना, कपड़ा, रेडिमेड गारमेंट, मोबाइल दुकानदार, कृषि उपज मंडी व्यापारी, सब्जी, फल विक्रेता एवम अन्य व्यापारीगण की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा की अमृत पर्यावरण महोत्सव अभियान के माध्यम से 4 लाख लोगो के रोजगार का सृजन होगा। व्यापारियों ने भी चर्चा के दौरान वृक्षारोपण को लेकर उत्तम सुझाव दिए और अभियान मे भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
Share this news
Comments