पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा सांसद दुष्यंत सिंह आज से झालावाड़ जिले के दौरे पर
vasundhraraje
झालावाड। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह आज से जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे दोपहर 12 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से झालावाड़ पहुॅचेगी एवं आमजन व कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। 19 तारीख से झालरापाटन विधानसभा के दौरे पर रहेंगी। ताऊ ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह दिनांक 18 तारीख को मनोहरथाना विधानसभा के असनावर, भालता, अकलेरा शहर-ग्रामीण, मनोहरथाना, घडावली मण्डल के कार्यकर्ताओं एवं आमजन को धन्यवाद देंगे और अकलेरा तहसील भवन का लोकार्पण करेंगे।
दिनांक 19 जुलाई शुक्रवार को झालावाड़ मंगलनाथ जी की डंूगरी पर वन महोत्सव(वृक्षारोपण) व जिला स्तरीय सम्मान समारोह, झालरापाटन ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद तथा तीतरी से झुमकी रोड़ का लोकार्पण, तीतरवासा में राउमावि भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुनेल, पिड़ावा ग्रामीण, रायपुर मण्डल में कार्यकर्ताओं एवं आमजन को धन्यवाद देंगे।
दिनांक 20 जुलाई शनिवार को भिलवाड़ी और पिपलिया चौराहा में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, भवानीमण्ड़ी पंचायत समिति भवन का लोकार्पण तथा कार्यकर्ताओं धन्यवाद। मिश्रोली मण्डल के सिलेहगढ़, पगारिया एवं डग मण्डल के कार्यकर्ताओं एवं आमजन को धन्यवाद देंगे।
दिनांक 21 जुलाई रविवार को कालीतलाई हनुमान मंदिर खानपुर में खानपुर, सारोला कलां, पनवाड़ मण्डल तथा बालाजी पार्क बकानी में बकानी, मण्डावर-रीछवा-रटलाई मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं धन्यवाद देंगे। कार्यक्रम के दौरे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि साथ रहेगें।
Share this news
Comments