कैलाश मीणा ने भाया के खिलाफ ऐसा क्या बोला कि हो गया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
video
-मीणा समाज की बैठक में पूर्व मंत्री भाया पर टिप्पणी
-कंवर लाल और नरेश मीणा भी कूदे
-कैलाश मीणा हैं कांग्रेस से निष्कासित
-कांग्रेस से बागी होकर लडा था चुनाव
झालावाड़। झालावाड़ जिले के अकलेरा में गत 11 अप्रेल को मीणा समाज के कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर टिप्पणी के बाद हुए हंगामे का वीडिया वायरल हो गया। हंगामे के दौरान भाया के धुर विरोध बारां जिले के कांग्रेस नेता नरेश मीणा और अंता विधायक कंवर लाल मीणा भी कैलाश मीणा का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं।
अकलेरा में 11 अप्रेल को हुए इस वाकये का वीडियो रविवार को चर्चा का विषय बना रहा। मीणा समाज के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कैलाश मीणा मंच पर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे पूर्व मंत्री भाया को जाति सूचक संबोधन करते हुए उनसे सावधान रहने के लिए कह रहे हैं। इसी दौरान मनोहरथाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नेमीचंद मीना मंच पर खडे होकर कैलाश मीणा का विरोध जताते हैं। इसी दौरान बारां जिले के कांग्रेस नेता और भाया के धुर विरोधी नरेश मीणा खडे हो जाते हैं और माईक लेकर नेमीचंद का विरोध करते हैं। इसी दौरान अंता विधायक कंवर लाल मीणा भी नरेश मीणा का समर्थन करते दिख रहे हैं। इसी दौरान मंच पर कई लोग खडे हो जाते हैं और हंगामा हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रमोद जैन भाया और कैलाश मीणा की राजनैतिक आदावत पुरानी है। गत विधानसभा चुनाव के दौरान मनोहरथाना सीट पर प्रबल दावेदार कैलाश मीणा का टिकट काटकर इस बार नेमीचंद मीणा को दिया गया था। कैलाश मीणा ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेतृत्व का खुला विरोध करते हुए निर्दलीय चुनाव लडा और उनका टिकट काटे जाने के लिए भाया को जिम्मेदार ठहराया था। इस चुनाव में कैलाश मीणा ने साठ हजार से अधिक वोट लिए जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस की बगावत करने पर प्रदेश नेतृत्व ने कैलाश को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया था।
वर्तमान में लोकसभा चुनाव में बारां झालावाड लोकसभा सीट से भाया की पत्नी उर्मिला जैन चुनाव लड रही है। समाज के इस कार्यक्रम में कैलाश मीणा ने भाया को लेकर टिप्पणी की और समाज के लोगों को उनसे सावधान रहने के लिए आगाह किया। जिस बार पर हंगामा हो गया।
Share this news
Comments