शूरूआती रूझानों में एनडीए आगे
झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना के प्रारंभिक रूझानों में एनडीए ने शुरू से ही बढत बना रखी है। प्रारंभिक करीब
25 मिनट की गणना के रूझानों के अनुसार एनडीए 170 और इंडिया गठबंधन 93 पर बढत बनाए हुए है। राजस्थान, एमपी, गुजरात महाराष्ट मे भाजपा आगे बनी हुई है जबकि पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी की तुलना में 10 सीटों पर बढत बनाकर टीएमसी से एक सीट आगे चल रही है।
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनाव मतगणना झालावाड के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे।
मतगणना के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्व कर में गई है। मतगणना स्थल पर एसी, कूलर, छाया, ठण्डे पानी, भोजन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर कार्मिकों एवं मीडियाकर्मियों को जारी किए गए पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया गया।
झालावाड़ व बारां जिले की आठों विधानसभा के लिए आठ-आठ कक्ष तैयार किए गए हैं। जिनमें ईवीएम से गणना हेतु 12-12 टेबल लगाई गई हैं। मतों की गणना 21 से 26 राउण्ड तक विधानसभावार होगी। विधानसभा झालरापाटन के 26 राउण्ड, डग के 24, खानपुर के 23, मनोहरथाना के 24, अन्ता के 21, किशनगंज के 21, बारां-अटरू के 24 व छबड़ा के 23 राउण्ड होंगे। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस के मतों की गणना होगी। इसके पश्चात् ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी।
Share this news
Comments