चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू
jhalawarbaranloksabha
झालावाड़। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनाव मतगणना झालावाड के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हो गई।
मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे।
मतगणना के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्व कर में गई है। मतगणना स्थल पर एसी, कूलर, छाया, ठण्डे पानी, भोजन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर कार्मिकों एवं मीडियाकर्मियों को जारी किए गए पास के माध्यम से ही प्रवेश दिया गया।
झालावाड़ व बारां जिले की आठों विधानसभा के लिए आठ-आठ कक्ष तैयार किए गए हैं। जिनमें ईवीएम से गणना हेतु 12-12 टेबल लगाई गई हैं। मतों की गणना 21 से 26 राउण्ड तक विधानसभावार होगी। विधानसभा झालरापाटन के 26 राउण्ड, डग के 24, खानपुर के 23, मनोहरथाना के 24, अन्ता के 21, किशनगंज के 21, बारां-अटरू के 24 व छबड़ा के 23 राउण्ड होंगे। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस के मतों की गणना होगी। इसके पश्चात् ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी।
Share this news
Comments