दिल्ली सरकार और आप पर नेतृत्व का संकट, चुनाव की चिंता और विकल्प की तलाश
Arvindkejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट खडा हो गया है। आप के तीन प्रमुख नेता दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में अनियमिता को लेकर पहले ही जेल में है। अब केजरीवाल की गिरफ्तारी ने दिल्ली सरकार और आप के आगामी लोकसभा चुनाव कैम्पैन को नेतृत्व विहीन कर दिया है।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले में गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया गया। इससे पहले आप के अहम नेता दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गिरफ़्तार हो चुके हैं।
ऐसी हालत में अब आप के सभी प्रमुख नेता जेल में हैं। पार्टी और दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी, यह बड़ा सवाल है। आप के सामने चुनौती ऐसा सक्षम नेतृत्व तलाशने की है जो केजरीवाल का विकल्प बन सके और उनकी ग़ैर मौजूदगी में पार्टी और दिल्ली चला सके।
लोकसभा चुनाव की आचार संहित लग चुकी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाण और गुजरात में पार्टी चुनाव अभियान शुरू करने वाली थी। इस चुनाव के स्टार प्रचारक थे केजरीवाल।
हालांकि कुछ सक्षम नेता और थे लेकिन स्वयं को खतरा भांपकर उनको केजरीवाल पूर्व मंे ही बाहर कर चुके है। अब केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज पर उम्मीद टिकी है।
दिल्ली सरकार में अतिशी पर शिक्षा, वित्त, पीडब्ल्यूडी, राजस्व समेत सबसे अधिक पोर्टफोलियो की ज़िम्मेदारी है। उन्हें केजरीवाल का ख़ास माना जाता है। इसी तरह सौरभ भारद्वाज भी दिल्ली कैबिनेट के प्रमुख सदस्य हैं और स्वास्थ्य और शहरी विकास जैसे कई महत्वपूर्ण पोर्टफ़ोलियो संभाल रहे हैं। हालांकि प्रेस को कहा यह गया है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे। ज़रूरत पड़ी तो केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। कोई भी क़ानून जेल से सरकार चलाने पर प्रतिबंध नहीं लगाता क्योंकि उन्हें कोई सज़ा नहीं हुई है।
ईडी की टीम गुरुवार की शाम जब केजरीवाल के आवास पर पहुंची तो गिरफ़्तारी के कयास लगाए जाने लगे थे। रात क़रीब नौ बजे आप नेता अतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की पुष्टि कर दी और कहा कि पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सर्वाेच्च अदालत से इस मामले में तत्काल सुनवाई की अपील की है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रात में ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है।
इस बीच मुख्यमंत्री आवास से बाहर भीड और नारेबाज़ी देख पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।
Share this news
Comments