वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की बडी घोषणा, अफीम किसानों को चुनाव पूर्व तोहफा
opium narcotics control beuro
( Opium Drugs )
-झालावाड में अफीम किसान सम्मान सम्मेलन पचास हजार अफीम ( Opium )पट्टे बढाने का ऐलान
झालावाड़। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व अफीम किसानों के लिए बडी घोषणा की। उन्होंने राजस्थान के झालावाड में आयोजित अफीम किसान सम्मान सम्मेलन में कहा कि अफीम ( Opium ) किसानों की संख्या आगामी सत्र में एक से बढाकर डेढ लाख की जाएगी।
मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, इससे पहले का भारत देंखे। देश में परिवर्तन नजर आएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक लाख अफीम उत्पादक किसान हैं। इनको आने वाले सीजन तक बढ़ा कर डेढ़ लाख करेंगे। उन्होंने कहा कि अफीम ( Opium )की खेती बहुत उपयोगी है और ये दवाओं ( Drugs ) में काम आती है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बचा हुआ अफीम ( Opium )का स्टाक खत्म करेंगे। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काम किया है। 2022 में अफीम इम्पोर्ट टेक्स पर प्रतिबंध लगाया इससे भी किसान को राहत मिली।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में योजनाओं को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि 2027 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था Economy बनाने पर काम किया जा रहा है। जबकि 2047 का रोड मैप प्रधानमंत्री अभी से ही तैयार करने के लिए हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
ग्वालियर नारकोटिक्स कमिश्नर दिनेश बोध ने अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि अफीम ( Opium )का उत्पादन में कड़ी मेहनत करते है। इसके चलते सम्मान किया। कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि मनमोहन सरकार ने झालावाड़ बारां के पट्टे काटने से हालात बिगड़ गए थे। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता सभालने पर राहत देते हुए फिर से पट्टे दिए इसके बाद क्षेत्र में अब उत्पादन क्षेत्र बढ़ा है।
रेल सड़क के बाद अब हवाई सेवा पर ध्यान
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़ में सड़क, रेल मार्ग में विस्तार के बाद अब हवाई मार्ग के लिए काम कर रहे है। नदियों को जोड़ने का काम किया। प्रधानमंत्री का सीसीए लागू का फैसला अच्छा बताया इससे दूसरे देश से आए लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि झालावाड़ से धनिया, ऑरेंज सहित कई फसलें बाहर जाने लगी है। उन्होंने कहा झालावाड़ उनका परिवार है।
कार्यक्रम में विधायक गोविन्द रानीपुरिया, अंता विधायक कंवरलाल मीना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
Share this news
Comments