समय से पहले भंग हो सकती है लोकसभा
(17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र)
आगामी 18 सितंबर से बुलाए जा रहे संसद के विशेष सत्र में कई अहम बिल पेश हो सकते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड और महिला आरक्षण विधेयक सरकार इस सत्र में ला सकती हैै। इसको देखते हुए लोकसभा चुनाव वक्त से पहले होने की संभावना जताई जा रही है।
मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। जिसको देखते हुए जानकार दावा कर रहे हैं कि 17 वीं लोकसभा जल्द भंग कर लोकसभा चुनाव समय से पूर्व कराए जा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो ये इस लोकसभा का आखिरी सत्र होगा। यदि लोकसभा भंग हुई तो विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग को तैयारियों के लिए एक महीने का समय चाहिए। संसद का विशेष सत्र सामान्यतया विशेष परिस्थितियों में ही बुलाया जाता है। 18 सितंबर से बुलाए जा रहे सत्र में पांच बैठकें होंगी।
नए भवन में हो सकता है कामकाज
सूत्रों का कहना है कि विशेष सत्र के दौरान संसद का कामकाज नए संसद भवन में शुरू हो सकता है। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को कर चुके हैं और निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि यह सत्र की मेजबानी के लिए भवन तैयार रहे।
Share this news
Comments