भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी
-झालरपाटन क्षेत्र में राजपूत समाज के लोगों ने किया विरोध
झालावाड। भाजपा नेताओं को बुधवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पडा। यहां राजपूत समाज के लोगों ने पूर्व जिलाध्यक्ष व महामंत्री सहित विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के बोरबावड़ी माताजी मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी झालरापाटन ग्रामीण मंडल के कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें विधायक प्रवास के लिए हिमाचल प्रदेश से आए विधायक सत्यपाल सिंह सत्ती बैठक संबोधित करने आए थे।
बैठक में राजपूत समाज के लोगों ने पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन ताऊ, महामंत्री निर्मल शर्मा व मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया के खिलाफ नारेबाजी की। राजपूत समाज के भानु प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह समर प्रताप सिंह व इशू प्रताप सिंह कालू सिंह झाला ने यहां पहुंच प्रवासी विधायक सती को बताया की भारतीय जनता पार्टी झालावाड़ के कुछ नेता राजपूत समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे है। राजपूत समाज के अस्तित्व को शून्य समझ रखा है। इतना बड़ा आंदोलन करने के बाद भी हटाए गए जिलाध्यक्ष को ही महत्व दिया जा रहा है। समाज के खिलाफ अभद्र भाषाशैली का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को महत्व देना बंद नही किया तो भारतीय जनता पार्टी का विरोध सभी जगह करेगा।
Share this news
Comments